New Hindi Christian Song Lyrics in Hindi | Tujhko Pukaru Main, Tujhko Bihari Main, तुझको पुकारू मैं, तुझको निहारु मैं

 तुझको पुकारू मैं, तुझको निहारु मैं




तुझको पुकारू मैं, तुझको निहारु मैं, 

तुझमें रहूँ सर्वदाओ मेरे प्यारे मसीहा-२ 

हालेलुया-४


१. चरणो में तेरे आता प्रभु, करता हू ये आरजू, 

बंजर भूमि पे जल बरसा दे, प्यासा हू तेरा प्रभु 

मेरे दिल की प्यास बुझा दे, ऐ मेरे प्यारे मसीहा ।


२. तेरे प्यार को मैं समझू हमेशा, सूली के बलिदान को,

कुर्बान किया हमारे लिए, खुद आपने-आपको 

मेरे गुनाह को तूने सहा, ऐ मेरे प्यारे मसीहा ।


३. तेरा वचन है ज्योति, मेरे मार्ग के लिए, 

तेरा वचन है दीपक मेरे पावों के लिए, 

मैं तुझमें बना रहू, और तू मुझमे मसीहा ।

Post a Comment

0 Comments