New Hindi Christian Song Lyrics in Hindi | Pyaar Tera Hai Mahan, प्यार तेरा है महान

प्यार तेरा है महान




प्यार तेरा है महान, करुणा का सागर है तू, 

मेरे स्वामी-, मेरे नाथ-, कौन तेरे सामान है ।


१. आंसू और तकलीफों में, शांति दी तूने मुझे, 

मेरे बोझ लेके तू -, देता मुझको आराम है, 

आशा का दाता है तू-, आशीषों का सोता है 

मेरे स्वामी मेरे नाथ कौन तेरे सामान है ।


२. जग ने झोका निराशा में, कांटे बोये राहों में 

तूने करुणा भलाई को, कर दिया मेरे साथ में, 

मुक्ति का दाता है तू, शांति का राजा है तू, 

मेरे स्वामी मेरे नाथ कौन तेरे सामान है ।


३. माफ़ी दी तूने पाप की, मेरे सजा तूने ले लिया, 

खोला स्वर्ग के द्वार को, अनंत जीवन दे दिया, 

अच्छा चरवाहा है तू-, मेरा रखवाला है तू, 

मेरे स्वामी मेरे नाथ कौन तेरे समान है ।

Post a Comment

0 Comments