New Hindi Christian Song Lyrics in Hindi | Pavitra Aatma Tu Mujhe, Apani Rah Dikha, पवित्र आत्मा तू मुझे, अपनी राह दिखा

पवित्र आत्मा तू मुझे, अपनी राह दिखा




पवित्र आत्मा तू मुझे, अपनी राह दिखा, तू ही दिखा-, 

तू ही चला, तू है मुझे जीना सिखा ।


१. कैसे करूँ मैं ऐ प्रार्थना, कैसे करू मैं आराधना,

कैसे प्रभु को मैं जानूंगा, कैसे महिमा में, मैं गाऊँगा, 

कुछ भी नहीं है मुझको पता, पवित्र आत्मा तू ही सिखा।


२. कैसे प्रभु को ढूंढूंगा मैं, कैसे प्रभु को पाउँगा मैं, 

कैसे प्रभु मैं झेलूंगा मैं, कैसे प्रभु में जीऊंगा में, 

कुछ भी नहीं है मुझको पता, पवित्र आत्मा तू ही सिखा ।

Post a Comment

0 Comments