Sare Sristi Ke Maalik Tumhi Ho सारे सृष्टि के मालिक तुम्ही हो
सारे सृष्टि के मालिक तुम्ही हो
सारे सृष्टि के रक्षक तुम्ही हो
करते है तुझको सादर प्रणाम
गाते है तेरे ही गुणगान
हा...हा...हा.. .हालेलुयाह
सारे सृष्टि को तेरा सहारा
सारे संकट से हमको बचना
तेरे हाथों में जीवन हमारा है
अपनी राहो पर हमको चलाना
हम है तेरे हाथो की रचना
हम पर रहे तेरी करूणा
तन मन धन हमारा तेरा है
इन्हे शैतान को छुने न देना
अब दूर नही है किनारा
धीरज को हमारे बढाना
जीवन की हमारी इस नैया को
भव सागर में खोने न देना
 


 
0 Comments