New Hindi Christian Worship Song Lyrics in Hindi | Sare Sristi Ke Maalik Tumhi Ho सारे सृष्टि के मालिक तुम्ही हो

Sare Sristi Ke Maalik Tumhi Ho सारे सृष्टि के मालिक तुम्ही हो



सारे सृष्टि के मालिक तुम्ही हो 

सारे सृष्टि के रक्षक तुम्ही हो 

करते है तुझको सादर प्रणाम 

गाते है तेरे ही गुणगान

हा...हा...हा.. .हालेलुयाह 


सारे सृष्टि को तेरा सहारा 

सारे संकट से हमको बचना 

तेरे हाथों में जीवन हमारा है 

अपनी राहो पर हमको चलाना


हम है तेरे हाथो की रचना 

हम पर रहे तेरी करूणा 

तन मन धन हमारा तेरा है 

इन्हे शैतान को छुने न देना 


अब दूर नही है किनारा 

धीरज को हमारे बढाना 

जीवन की हमारी इस नैया को 

भव सागर में खोने न देना

Post a Comment

0 Comments