Maine Kabhi Jana Nahi | New Hindi Christian Song Lyrics in Hindi&English





Lyrics in Hindi 


मैं कभी नहीं जानता था 

मैंने कभी नहीं सोचा था 

कि तुमने मुझसे यह प्यार किया है 

दुनिया रुक जाएगी समय रुक जाएगा 

लेकिन तुम्हारा प्यार हमेशा मेरे लिए है 

तुम मेरी इच्छा से बड़े हो 

तुम मेरे दिल में बसते हो।  


तुम मेरी इच्छा से बड़े हो 

तुम मेरे हृदय में निवास करते हो।  


मेरे हौसले को अपने प्यार से भर दो मेरे जीवन में शांति है 

जैसे तुम आए हो तुम्हारा प्यार ही मेरा जीवन है 

यह धरती तुम्हारी खुशबू से महकती है।  


येशु तू ही मेरी आशा है, 

तू मेरी कृपा है और मैं तुझ से बंधा हुआ हूं 

येशु तू ही मेरा मार्ग है 

तू ही मेरा सहायक है, 

क्या मैं तुझ में चल सकता हूं



Lyrics in English



I never knew
I never thought
That you did this love to me
The World will stop
But your love is always for me
The time will stop

You dwell in my heart.
You are greater than my desire
You dwell in my heart.
You are greater than my desire

Fill my spirit by your love
This earth smells of your fragrance.
I have peace in my life as you came in
Your love is my Life

You are my helper, may I walk in you
Yeshua you are my Hope,
You are my favor & I am tied with you
Yeshua you are my way



Song - Maine Kabhi Jana Nahi
Lyrics/Music - Prayash Rai


Post a Comment

0 Comments