Lyrics: - 
चाहे दुनिया मेरी, कदर न करे x2
अच्छाई मैं, करता रहूँगा x2
चाहे लोग मुझे, पराया करदे x2
भलाई मैं, करता रहूँगा x2
1] चाहे कोई मेरी, बदनामी करे
या कोई मेरा, विरोदी बने x2
येशु के नाम से, आशीष दूंगा x2
चाहे लोग मुझे, पराया करदे x2
भलाई मैं, करता रहूँगा x2
2] देनेवाला मेरा, प्रभु येशु है 
सारी आशीषो का दाता वोही तो है x2
उदारता से, मैं भी दूंगा x2
चाहे लोग मुझे, पराया करदे x2
भलाई मैं, करता रहूँगा x2
3] विश्वास योग्य मैं रहूँगा 
अपनी, दौड़ को पूरा भी मैं करूँगा x2 
जीवन का मुकुट मैं पाउँगा x2
चाहे लोग मुझे पराया करदे x2
भलाई मैं करता रहूँगा x2
 


 
0 Comments