Anugrahkari Priy Prabhuji, अनुग्रहकारी प्रिय प्रभुजी, hindi christian song lyrics

अनुग्रहकारी प्रिय प्रभुजी

तेरे शरण में हम आते है
तन मन धन तुझको भेट चढ़ा के
करते हैं हम तुझे साष्टांग प्रणाम


1)
हर दिन तू हमें आशीष देता
गिरने से हमको बचा के तू रखता......... 2
जीवन के इस लंबे सफर में
तेरा वचन ही राह दिखाता.......... 2
अनुग्रहकारी.........


2)
संकट  क्लेश तो आते रहेंगे
पर तेरा अनुग्रह  काफ़ी है हर पल........ 2
हम तेरे क़दमों में  चलते रहंगे
जीत हमारी होगी आखिर जरूर......... 2
अनुग्रहकारी.........


3)
सेवा येशु से हमको मिली है
मिट्ठी के बर्तन लेके खज़ाना है  स्वर्ग का
टूट  जाए तो  भी परवा नहीं है
महिमा हम तुझ को देते  रहेंगे

Post a Comment

0 Comments